Bokaro News : बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सहभागिता जरूरी

Bokaro News : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में क्लास प्री नर्सरी से लेकर क्लास फाइव तक के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 26, 2025 10:30 PM

बोकाराे, बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाने व जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के लिए अभिभावकों की सहभागिता बहुत जरूरी है. माता-पिता दोनों को सहयोगी होना चाहिए. अपने बच्चों के जीवन से जुड़े रहना चाहिए. ये बातें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बुधवार को कही. मौका था क्लास प्री नर्सरी से लेकर क्लास फाइव तक के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का. कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों व छात्रों को पाठ्यक्रम के शैक्षणिक पहलुओं व संस्थान के नियमों और विनियमों से अवगत कराना व छात्रों के प्रदर्शन और प्रगति की निगरानी में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना था. बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किये गये. शिक्षिकाओं ने प्रार्थना के साथ स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, प्राइमरी विंग की समन्वयक उषा कुमार, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.

चंदनकियारी स्टेडियम में तीरंदाजी चयन ट्रायल संपन्न

बोकारो, चंदनकियारी स्टेडियम में बुधवार को नये प्रशिक्षु का तीरंदाजी चयन ट्रायल किया गया. इसमें 10 वर्ष से लेकर 14 वर्ष आयु के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें रांची, लोहरदगा, धनबाद, रामगढ़ व बोकारो से 31 बालक व 25 बालिका कुल 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन ट्रायल बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया. इसमें 800 मीटर दौड़, 30 मी फ्लाइंग रेस, खिलाड़ियों की ऊंचाई, वजन सहित बॉल थ्रो, स्किल टेस्ट के माध्यम से लिया गया परिणाम 10 अप्रैल तक जारी किया जायेगा. तीरंदाजी प्रशिक्षक मोहन कुमार साहू, हेमंत कुमार, एथलेटिक्स कोच आशु भाटिया, चौहान महतो आदि ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया. खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है