Bokaro News : हमारा भारत विविधताओं का देश है : डॉ. इंद्रजीत
Bokaro News : एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चीराचास में संगोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति काे समावेशी बताया.
बोकारो, एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चीराचास में सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अतिथि सह वक्ता डिग्री कॉलेज टुंडी धनबाद के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार ने भारतीय संस्कृति एवं बहुभाषावाद पर छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व बहुभाषावाद भारत की पहचान है. भारतीय संस्कृति समावेशी है. बहुभाषावाद भारतीय संस्कृति को आपस में जोड़ता है. हमारा देश भारत विविधताओं का देश है. डॉ इंद्रजीत ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 में बहुभाषावाद पर विशेष जोर दिया गया है. कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए. भारत आज भी संस्कृति विश्व गुरु है. पूरे भारत वर्ष में विभिन्न तरह की भाषाएं बोली जाती है, फिर भी भारत एक है और श्रेष्ठ है. इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के एचओडी संजीव कुमार ने स्मृति वृक्ष, अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो कुमकुम कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो रुपलता सिंह ने किया. मौके पर महाविद्यालय के प्रो सीमा सिंह, संचित गोस्वामी, अखिलेश कुमार, नीलू कुमारी, शालीग्राम सिंह, आइपी सिंह, प्रो आरएन शर्मा, रमेश कुमार, सौरव कुमार सहित सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
