Bokaro News : सेक्टर एक में कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराया, तो सेक्टर 12 में अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
Bokaro News : बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, लगातार अभियान से कब्जाधारियों में मचा है हड़कंप
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की जमीन पर अवैध निर्माण व क्वार्टर पर कब्जा को खाली कराने का अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को सेक्टर एक में कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराया गया. सेक्टर 12 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. अभियान के लगातार चलने से कब्जाधारियों में हड़कंप है. संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से बुधवार को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल व बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया. क्वार्टर को खाली करा कर सील कर दिया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शॉपिंग सेंटर सेक्टर 12 बी के समीप बने अवैध निर्माण ध्वस्त
अभियान के दौरान 01B/D/1413, 01B/D/1421, 01B/D/1423, 01B/D/1426, 01B/D/1440, 01C/D/1165, 01C/D/1154, 12B/D/3001 आवास कब्ज़ा मुक्त कराये गये. अभियान के तहत शॉपिंग सेंटर सेक्टर 12 बी के समीप बनाये गये अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया. अभियान गुरुवार को भी चलेगा.
बीएसएल : कर्मचारी राज्य बीमा निगम से अवगत हुए प्लांट के ठेका मजदूर
बोकाराे, बीएसएल के मानव संसाधन विभाग, ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ की ओर से सीओ एंड सीसी विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) के 74वें स्थापना दिवस पर विशेष सेवा पखवारा समारोह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनिल कुमार, शाखा प्रबंधक इएसआइसी बोकारो, डॉ रणधीर कुमार, बीमा चिकित्सा अधिकारी, इएसआइसी व देव कुमार शर्मा उपस्थित थे, जिन्होंने इएसआइसी के बारे में जागरूकता बढ़ाने व इससे संबंधित समस्या के समाधान के लिए ठेका श्रमिकों के साथ विस्तृत संवाद किया. सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी और आरएमपी विभाग के लगभग 75 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. संबंधित विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारी और मानव संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनंजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) पीतांबर चौधरी, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (सीओ एवं सीसी) पीएस कुमार व महाप्रबंधक (आरएमपी) मुकेश कुमार सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. ठेका प्रकोष्ठ की महाप्रबंधक प्रांजलि के मार्गदर्शन में प्रिया टोप्पो, उप प्रबंधक (सीएलसी) व राजेश पूर्ति, कनीय प्रबंधक (सीएलसी) ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
