Bokaro News : प्रभात संगीत करता है मानस आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान : विश्वदेवानंद अवधूत

Bokaro News : आनंद मार्ग प्रचारक संघ का आनंद नगर में धर्म महासम्मेलन शुरू, साधिका बहनों ने कौशिकी नृत्य की प्रस्तुति दी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 23, 2025 10:53 PM

बोकारो, आनंद मार्ग प्रचारक संघ का आनंद नगर में धर्म महासम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ. पहले दिन सामूहिक साधना के बाद पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधूत के आगमन पर स्वयंसेवकों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. पुरोधा प्रमुख ने कहा कि प्रभात संगीत मानस आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है.

वहीं, हरि परिमंडल गोष्ठी (महिला विभाग) के आचार्या अवधूतिका आनंद आराधना के नेतृत्व में साधिका बहनों ने कौशिकी नृत्य की प्रस्तुति दी, तो हरि परिमंडल गोष्ठी (सेवा धर्म मिशन) ने आचार्य सुष्मितानंद अवधूत के निर्देशन में 20 बाल साधकों ने तांडव नृत्य प्रस्तुत किया. आचार्य जगदात्मानंद अवधूत व आचार्य जगतदीपानंद अवधूत ने प्रभात संगीत का गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया. आचार्य रागमायानंद अवधूत, केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत सहित अन्य मौजूद थे.

कलयुग में हरि नाम कथा श्रवण मात्र से ही होता है उद्धार

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा स्थित हरि मंदिर प्रांगण में सोलह आना दीगर व नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्रीश्री 1008 नवकुंज हरिनाम संकीर्तन एवं श्रीमद् भागवत कथा के छठे रात्रि गुरुवार को पश्चिम बंगाल बाकुड़ा की गायिका मौसमी चटर्जी द्वारा लीला कीर्तन के माध्यम से कृष्ण का जन्मोत्सव वर्णन किया गया. मौसमी चटर्जी ने कहा कि कलियुग में हरि चर्चा व हरि कथा के श्रवण मात्र से ही मानव का उद्धार हो जाता है. भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पूर्व द्वीजपद घोषाल ने भागवत कथा और भक्ति भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. कथा सुनने व परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है