Bokaro News : न्याय सदन बोकारो से चलंत प्याऊ रथ को किया गया रवाना
Bokaro News : पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष के निर्देश पर लोगों के बीच ओआरएस व ठंडे पानी का किया जा रहा वितरण
बोकारो, पीडीजे सह अध्यक्ष (डालसा) बोकारो अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य जारी है. बुधवार को प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय बोकारो अरविंद कुमार-2, बोकारो बार एसोसिएशन के प्रभारी सचिव महेश चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो अनुज कुमार -2 द्वारा न्याय सदन बोकारो से चलंत प्याऊ रथ को रवाना किया गया. इसमें लोगों के बीच वितरित करने के लिए ओआरएस, पानी की बोतल आदि की सुविधा उपलब्ध है. रथ के पारा लीगल वालंटियर्स व अधिकार मित्रों द्वारा बोकारो के जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के बाहर, उपायुक्त कार्यालय के निकट, गरगा पुल, चेक पोस्ट चास, तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, फल मंडी मोड़, गुरुद्वारा के सामने, आइटीआइ मोड़, कुर्रा मोड़, चौवाटांड़ मोड़, हरि कीर्तन मेला पिंड्राजोरा इत्यादि जगहों पर ओआरएस व बंद बोतल पानी का वितरण किया गया. सरकारी सेवा में लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी, दैनिक कामगार, सड़कों पर ठेला, रेहडी या छोटे दुकान लगाने वाले, खुली धूप में सेवारत कर्मी या अन्य काम करने वाले लोग, छोटे-मोटे दुकानदार व अन्य जरूरतमंद बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चे, महिला इत्यादि को लक्षित कर लोगों को गर्मी में राहत पहुंचाया गया. कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों के हित संरक्षण के लिए समावेशी विचार के तहत झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन व जिला प्रशासन बोकारो के सहयोग से किया जा रहा है. यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो अनुज कुमार ने एक बयान जारी कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
