Bokaro News : चेन्नई से प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा, माहौल गमगीन
Bokaro News : बोकारो के मनोज कुमार साह की 25 मई को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत, एक साल से ठेका मजूदरी का कर रहा था काम.
बोकारो, चेन्नई से प्रवासी मजदूर मनोज कुमार साह का शव सेक्टर नौ कुंदन काॅलोनी में गुरुवार को पहुंचा. शव पहुंचते ही कॉलोनी का माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि मनोज लगभग एक साल से चेन्नई में ठेका मजदूर का काम कर रहा था. 25 मई को एक सड़क दुर्घटना मे उसकी मौत हो गयी. परिवार में बूढ़े माता-पिता के साथ मनोज की पत्नी व चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जो सभी छह वर्ष से नीचे हैं.
घटना की सूचना पाकर राजद के प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, जिलाध्यक्ष बुध्नारायण यादव व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता मृतक के परिवार से मिले. वहां पता चला कि अति गरीब परिवार के मृतक का शव चेन्नई से लाने मे भी सक्षम नही थे. उन्होंने परिजन को संभव मदद करने की बात कही और झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से बात कर बोकारो के लेबर सुपरिटेंडेंट रंजीत कुमार के पहल पर शव को चेन्नई से बोकारो लगाया गया.झारखंड सरकार ने चेन्नई से हवाई जहाज से मंगाया शव
प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि एक अति गरीब परिवार का इकलौता कमाने वाला आकस्मिक मौत का शिकार हो गया जो मर्माहत करने वाला घटना है. श्री चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बनाया गया नियम आज इस गरीब परिवार को काम आया. तथा चेन्नई से हैदराबाद होते हुये रांची हवाई अड्डा पर मृतक का शव हवाई जहाज से आया और वहां से एंबुलेस से कॉलोनी लाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, मजदूर नेता संग्राम सिंह व लेबर सुपरिटेंडेंट रंजीत कुमार धन्यवाद दिया. मृतक के परिवार को सहयोग करनेवालों में अजय यादव, बाबू राम, टिंकू उर्फ उपेंद्र कुमार, विशाल, सोनू यादव, राजदेव पाल, चंद्र भूषण गुप्ता, संदीप पासवान सहित कॉलोनी के लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
