Bokaro News : भगवान बुद्ध के विचारों ने समाज को एक नयी दिशा दिखायी : भंते बुद्ध रत्न

Bokaro News : बोकारो बुद्ध विहार सेक्टर चार में धूमधाम से मनायी गयी बुद्ध जयंती, बोकारो बुद्ध विहार का 49वां वार्षिकोत्सव समारोह का भी किया गया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 12, 2025 11:08 PM

बोकारो, बोकारो बुद्ध बिहार कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को बोकारो बुद्ध विहार सेक्टर चार के प्रांगण में 2569वां भगवान बुद्ध जयंती समारोह व बोकारो बुद्ध विहार का 49वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मना. उपासक-उपासिकाओं, बौद्ध धर्म के अनुयायियों व अन्य धर्मावलंबियों ने भंते कौडिंय थेरो, भंते बुद्ध रत्न व भंते नंद बोधी नेतृत्व में बुद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की. भंते बुद्ध रत्न ने कहा कि मानवता को सत्य, अहिंसा व शांति के पथ पर अग्रसर करते रहने के कारण देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भगवान बुद्ध विख्यात हैं. जब-जब देश में अशांति आयी है, भगवान बुद्ध के विचार ने समाज को एक नयी दिशा दिखायी है.

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु : भंते कौडिंय थेरो

भंते कौडिंय थेरो ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. संसार में वही सुखी है, जिसने अहंकार, ईर्ष्या, बैर, कटुता, तृष्णा व स्वार्थ को जीत लिया है. दया, सत्य, अहिंसा, भाई-चारा को जीवन में उतार लिया है. इससे पहले बुद्ध जयंती समारोह की शुरुआत त्रिशरण व पंचशील के पाठ के साथ हुआ.

भाईचारा को बढ़ावा देने की जरूरत : उमाकांत रजक

बतौर मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि विश्व के मानव को एक साथ मिलाकर चलाने की समग्र विकास की कल्पना भगवान बुद्ध ने की थी. ऐसे में आज समाज निर्माण के साथ-साथ भाईचारे को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इसके लिए व्यक्ति और समाज में कैसे परिवर्तन लाया जाए, उस दिशा में कार्य करने की जरूरत है.

समारोह ये थे शामिल

समिति कालीपद रजक, बागेश्वर साह, मंजू साह, एसके चौधरी, बैरिस्टर राम, राजसिंहासन शर्मा, बालकिशोर पासवान, डीडी राम, बीआर रजक, आरपी वर्मा, ओम प्रकाश, राजेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कुंवर सिंह कुशवाहा, अरविंद मेहता, राजू रंजन, त्रिलोकीनाथ सिंह, प्रभुनाम बौद्ध, गोपाल प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. वहीं बहुत सारे उपासक- उपासिक ने पूरे विधि-विधान के अनुसार घर पर ही बुद्ध पूर्णिमा पर्व को मनाया. कई संस्थानों ने जगह- जगह पर खीर और भोजन वितरण किया गया.

बुद्ध पूर्णिमा पर निकली शोभा यात्रा

बुद्ध विचार संघ की ओर से बुद्ध जयंती पर कुशवाहा नगर तेलीडीह चास से शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा चास बाजार से नया मोड़, सिटी सेंटर होकर बोकारो बुद्ध विहार पहुंची. इस दौरान चास-बोकारो बुद्धम शरणं गच्छामि से गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में संघ के संरक्षक कुशवाहा राकेश महतो, अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सुनील प्रसाद, एपी वर्मा, अशोक महतो, अजय कुमार, अनीता सिंह, रामाश्रय प्रसाद, रविंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है