Bokaro News : बोकारो में धूमधाम से मनायी गयी लोहड़ी

Bokaro News : चास के विभिन्न पंजाबी मुहल्लों में घर-घर लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया. सुख, शांति व समृद्धि के लिए की गयी पूजा-अर्चना, गिद्दा व भांगड़ा कर झूमे लोग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 13, 2026 11:09 PM

चास, सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला णी व्याही हो… जैसे पारंपरिक लोकगीतों के साथ चास-बोकारो सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की देर शाम को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. चास के विभिन्न पंजाबी मुहल्लों में घर-घर लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया. कई जगह सामूहिक रूप से समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में लोहड़ी मनायी गयी. इसमें सिख समाज के अलावा दूसरे समाज के लोगों ने भी भाग लिया.

लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित करने से पहले परिवार की सुख, शांति व समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की गयी. जिन घरों में नयी दुल्हन आयी है या पहले बच्चे का जन्म हुआ है, उन घरों में भी लोहड़ी का विशेष आयोजन किया गया. पवित्र अग्नि के चारों और चक्कर लगाते लोहड़ी के गीतों पर महिलाएं व युवतियों ने जमकर गिद्दा किया. साथ ही पुरुषों ने भांगड़ा से समा बांध दिया. सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. मौके पर मौजूद सिख समाज की महिलाओं ने मूंगफली व रेवड़ी बांटी. आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने का रिवाज है. लोहड़ी का त्योहार किसानों का नया साल भी माना जाता है. महिलाओं ने गीत गाये और ढोल की थाप पर गिद्दा किया. समारोह के दौरान अग्नि जलायी गयी, तो सभी लोग झूम उठे. मकर संक्रांति से पहले वाली रात को मनाया जाने वाला लोहड़ी का पर्व पंजाबी समुदाय के लोगों के लिए खास महत्व रखता है, वह प्रकृति के प्रति आभार का पर्व भी है, जिसमें जल, अग्नि और सूर्य की पूजा की जाती है.

जीजीपीएस, चास में उत्सव की रही धूम

इधर, जीजीपीएस चास के प्रांगण में भी पारंपरिक उत्साह के साथ लोहड़ी उत्सव मनाया गया. जीजीपीएस के तीनों शाखाओं के समन्वयक के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर लोहड़ी के पारंपरिक गीतों व सांस्कृतिक महत्व को साझा करते हुए पंजाबी लोकगीत पर हर्षोल्लास के साथ सामूहिक नृत्य किया. मौके पर जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व प्रबंधन समिति के अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य अभिषेक कुमार, जीजीपीएस धनबाद के प्राचार्य सुदीप ठाकुर व विद्यालय की प्राचार्या सुमन नांगिया उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है