Bokaro News : बोकारो को हवाई सेवा से जोड़ना संकल्प, इसे शीघ्र ही साकार करेंगे : श्वेता सिंह

Bokaro News : बोकारो विधायक ने हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 29, 2025 11:43 PM

बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने गुरुवार काे रांची में झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से मिल कर बोकारो हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर मांग पत्र सौंपा. विधायक ने बताया कि हवाई अड्डे के शीघ्र संचालन के लिये आवश्यक सुरक्षा व प्रशासनिक सहयोग को त्वरित रूप से उपलब्ध कराने को लेकर झारखंड पुलिस महानिदेशक से सकारात्मक चर्चा हुई. विधायक ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरु करने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. बोकारो को हवाई सेवा से जोड़ना हमारा संकल्प है और इसे शीघ्र ही साकार करेंगे. पुलिस महानिदेशक को अवगत करवाया कि बोकारो हवाई अड्डा का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की दिशा में है. लेकिन, बोकारो सेल प्रबंधन के असहयोग के कारण हवाई अड्डे का संचालन कुछ छोटे-मोटे कारणों से लंबित हैं.

महत्वपूर्ण बिंदुओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारने की आवश्यकता

श्रीमती सिंह ने कहा कि हवाई अड्डे का सफल संचालन के लिए पुलिस विभाग द्वारा भी सहयोग की आवश्यकता है. जैसे बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर सेफ्टी सिस्टम इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी धरातल पर जल्द से जल्द उतारने की आवश्यकता है. श्रीमती सिंह ने जल्द से जल्द मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया, ताकि बोकारो हवाई अड्डा का परिचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके.

2014 से 2024 तक विधायक रहे बिरंची नारायण ने सिर्फ खिंचवाया फोटो: मंटू

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने एक बयान जारी कहा कि बोकारो हवाई अड्डे को चालू करने की हमारी मांग के बाद अब भाजपा नेताओं की नींद खुली है. 2014 से 2024 तक बोकारो के विधायक रहे पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने सिर्फ फोटो खिंचवाया. 2018 में जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास हुआ, पर आज तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो सका. कोई तकनीकी कारण गिना रहा है, तो कोई देर से मांग उठा रहा है. यह साफ दर्शाता है कि भाजपा आदिवासी विरोधी मानसिकता से ग्रसित है. श्री यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद उस समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. धनबाद सांसद व भाजपा नेताओं के दबाव में बीएसएल ने डीजीसीएसे लाइसेंस अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरने में ही एक साल से अधिक समय लगा दिया. अब जबकि झामुमो ने एयरपोर्ट को धनबाद शिफ्ट करने की साजिश का पर्दाफाश किया और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने की मांग उठाई, तब भाजपा नेताओं को तकलीफ होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है