Bokaro News : बोकारो को हराकर गोड्डा बना चैंपियन
Bokaro News : सेक्टर-03 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेला गया फाइनल, जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी टूर्नामेंट का समापन.
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. सेक्टर-03 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये मैच में गोड्डा की टीम ने बोकारो की टीम को 23 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा की टीम ने 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये. वैभव यादव ने 101, सौरभ कुमार मांझी ने 63 व सचिन यादव ने 22 रन बनायें. बोकारो की ओर से तन्मय कुमार ने 42 रन देकर, अस्तित्व भारद्वाज ने 39 रन देकर व अर्जुन प्रियदर्शी ने 41 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जवाब में बोकारो की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 208 रन हीं बना पायी. तन्मय कुमार ने 80, अर्जुन प्रियदर्शी ने 50 व सोनू यादव ने 37 रन बनाये. कुमार हर्षित ने 49 रन देकर व चिराग कुमार मिश्रा ने 43 रन देकर दो विकेट लिये. गोड्डा के वैभव यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी ने विजेता ,उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर जेएससीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष मनीष वर्धन, मैच टीआरडीओ आशीष सिन्हा, धनबाद क्रिकेट संघ के सचिव विनय सिंह, गोड्डा क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार, कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह, गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी, बीडीसीए के अध्यक्ष पीएन सिंह, सचिव राजेश रंजन, जेएससीए आजीवन सदस्य डीडी झा, जेपी द्विवेदी, राजीव मोहन, प्रदीप कुमार, योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, कुंदन सिंह, रुपेश कुमार, दिलीप सिंह, संजय सिंह, किशुन गोप,संजय पहाड़ी, अरविंद कुमार सिंह, उमेश गिरी, सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
