Bokaro News : गायत्री प्रज्ञापीठ लेपो ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

Bokaro News : लोगों को किया गया जागरूक, बोले पूर्व विधायक लंबोदर महतो : नशामुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता जरूरी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 31, 2025 11:14 PM

पेटरवार, शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के गायत्री प्रज्ञापीठ लेपो के तत्वावधान में शनिवार को पेटरवार में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. अभियान पेटरवार चौक स्थित दुर्गा मंदिर से आरम्भ कर मंदिर टोला, मस्जिद चौक, खत्री मुहल्ला, मठ टोला, बाजारटांड़, नया स्टैंड होते हुए प्रखंड मुख्यालय के निकट से लीला जानकी पब्लिक स्कूल रोड पहुंचा. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि नशा के प्रयोग से कलुषित और खोखला बना रहा है. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता जरूरी है. बीडीओ संतोष कुमार महतो ने कहा कि नशा के दुष्परिणामों से परिवार, समाज व देश को बचाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा. जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो ने कहा कि इस अवसर पर नशा मुक्त समाज निर्माण करने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा. मौके पर लालकिशोर महतो, महेश महतो, प्रमोद शर्मा, संतोष महतो, मंगलराम रजवार, किशोरी महतो, केदार महतो, मटुक लाल नायक, प्रकाश कुमार महतो, दिलीप महतो, सुनीता देवी, रुद्रा देवी, रीना कुमारी, मीना देवी, गायत्री कुमारी, रीना कुमारी सहित गायत्री परिवार के काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है