Bokaro News : लिफ्ट देकर लूटपाट करनेवाले बिहार के तीन अपराधी समेत चार गिरफ्तार

Bokaro News : चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास कोलकाता के हसनैन आमल को 30 मई को दी थी लिफ्ट, मदद के नाम पर बाइक पर बैठा सुनसान जगह पर की लूटपाट, एक आरोपी फरार.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 1, 2025 11:22 PM

बोकारो, चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मई को एक बाइक सवार ने हसनैन आमल (28 वर्ष) को हेल्प करने के नाम पर बाइक पर बैठाया. कुछ दूरी पर जाकर साथियों के सहयोग से हसनैन को लूट लिया. घटना के शिकार हसनैन ने चंद्रपुरा थाना में कांड-51/2025 (30 मई) के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. एसपी ने बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. रविवार को मामले का उद्भेदन करते प्रिंस, रोहित, अमित, विक्की को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल पांचवां युवक फरार है. पूछताछ के बाद चास जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी कैंप दो एसपी कार्यालय में रविवार को एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी.

लुटा गया व्यक्ति काेलकाता निवासी

एसपी श्री सिंह ने बताया कि लुटा गया व्यक्ति हसनैन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित भूई कैलाश रोड का रहनेवाला है. किसी काम से चंद्रपुरा आया था. रात होने के कारण एक बाइक सवार ने मदद करने के नाम पर बाइक पर बैठाया. कुछ दूरी पर सुनसान जगह देकर साथियों की मदद से लूट लिया. इसके बाद थाना आकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर घटना में उपयोगी दो बाइक, चार मोबाइल, दो चाकू, लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया. छापामारी दल में एसडीपीओ बेरमो, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह, पुअनि कुंदन कुमार पासवान सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

तीन आरोपी बिहार व एक चीरा चास का

गिरफ्तारी अभियुक्तों में प्रिंस कुमार सिंह उर्फ सोनू (30 वर्ष) स्थायी निवासी बिहार स्थित गया जिला के गुरारू थाना के बरखौरा गांव है. वर्तमान में चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में रहता है. रोहित कुमार ठाकुर (23 वर्ष) चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान निवासी है. अमित सिंह उर्फ गोलू (23 वर्ष) स्थायी रूप से बिहार के बाढ़ जिला के थाना व गांव भदौर का है. वर्तमान में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में रहता है. विक्की पाठक (25 वर्ष) स्थायी रूप से बिहार के आरा जिला के जगदीशपुर थाना स्थित दुल्हीनगंज का रहनेवाला है. वर्तमान में बोकारो के कैंप वन माराफारी थाना क्षेत्र के माराफारी में परिवार के साथ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है