Bokaro News : 24 घंटे बाद भी बुजुर्ग की हत्या का उद्भेदन नहीं पायी पुलिस,

Bokaro News : को-ऑपरेटिव कॉलोनी आवास में बीएसएल जीएम के पिता की हत्या का मामला, रांची से फॉरेंसिक टीम पहुंची बोकारो, साक्ष्य किया एकत्रित, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने सौंपा परिजनों को.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 12, 2025 11:01 PM

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी (आवास संख्या 192ए) में रविवार को बीएसएल जीएम विनय सिंह के पिता कालिका राय (80 वर्ष) की हत्या चाकू से गोदकर अपराधियों ने कर दी थी. 24 घंटे के बाद भी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. सोमवार को घटना के उद्भेदन के लिए रांची से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुचीं. टीम ने शव के साथ-साथ कमरे के हर कोने-कोने से साक्ष्य एकत्रित किया. इसके बाद पुलिस ने शव का चास अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिवार के सभी सदस्य पहुंचे बोकारो

मृतक कालिका राय के तीनों पुत्र बीएसएल जीएम (एसआइजीएस) विनय सिंह, मुन्ना सिंह व किरण कुमार सिंह उर्फ पप्पू परिवार के साथ बोकारो पहुंच गये है. पुलिस ने तीनों पुत्रों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. परिजनों ने हत्या पर दु:ख जताया.

रिहायशी कॉलोनी में वृद्ध की हत्या ने पुलिस सुरक्षा की लापरवाही खोली पोल : बाेसा

इधर, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) ने घटना पर आक्रोश जताया है. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा है कि रिहायशी कॉलोनी में वृद्ध की हत्या ने पुलिस सुरक्षा की लापरवाही का पोल खोल दी है. पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन करे. घटना में शामिल दोषी की गिरफ्तारी अविलंब की जाये.

मामले का जल्द किया लिया जायेगा उद्भेदन

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिया है. सभी स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है