Bokaro News : बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव एक जून को

Bokaro News : मारवाड़ी पंचायत भवन चास व अग्रसेन भवन फुसरो में गुप्त मतदान से होगा चुनाव, तैयारी में जुटे पदाधिकारी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 23, 2025 11:29 PM

चास, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शुक्रवार को तिथि की घोषणा की गयी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनिल गोयल, सह चुनाव पदाधिकारी जयप्रकाश तापड़िया और रितेश लोधा ने एक बयान जारी कर बताया कि बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के अध्यक्ष पद के लिए एक जून को मारवाड़ी पंचायत भवन चास एवं अग्रसेन भवन फुसरो में गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराया जायेगा. कहा कि बोकारो जिला के सभी शाखा अध्यक्ष, मंत्री, सभी विशिष्ट संरक्षक, संरक्षक एवं आजीवन सदस्य तथा चुनाव तिथि से छह माह पूर्व बने सदस्य को मतदान देने का अधिकार होगा.

27 मई को दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं प्रत्याशी

नामांकन पत्र मारवाड़ी पंचायत चास कार्यालय में 24 व 25 मई प्रातः 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेगा. जमा करने की अंतिम तिथि, 26 मई दोपहर 2 बजे तक होगा जो कि मारवाड़ी पंचायत चास कार्यालय में ही जमा करना होगा. प्रत्याशी 27 मई को दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. उसी दिन शाम को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जायेगी. एक जून को चास शाखा, बोकारो शाखा, जैनामोड़ शाखा एवं पेटरवार शाखा का मतदाता मारवाड़ी पंचायत भवन चास में और बेरमो शाखा के मतदाता अग्रसेन भवन, फुसरो में मतदान करेंगे. शाम में दोनों मतदान केंद्रों की मतगणना मारवाड़ी पंचायत भवन चास में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है