Bokaro News : योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का होगा प्रयास : डीसी

Bokaro News : बोकारो के 35वें उपायुक्त बने अजयनाथ झा, किया प्रभार ग्रहण, बोलीं विजया जाधव : पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 27, 2025 10:34 PM

बोकारो, बोकारो के 35वें उपायुक्त के रूप में अजय नाथ झा ने मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से प्रभार ग्रहण किया. नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार लेने के बाद जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किए जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाएं रखने में सहयोग की बात कही. नव पदस्थापित उपायुक्त श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है. हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो. एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा. प्रभार सौंपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने कहा की सेवा के दौरान पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. सेवा के दौरान मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बोकारो के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया वहीं, समाहरणालय सभागार में कर्मचारी संघ द्वारा पदाधिकारी-कर्मियों ने नव पदस्थापित उपायुक्त का स्वागत किया. निवर्तमान उपायुक्त को विदाई दी. कार्य अवधि के दौरान अपने-अपने कार्य अनुभव को भी सभी ने साझा किया. मौके पर जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है