Bokaro News : दुर्गा इलेवन व बीसीसीए जूनियर की टीम बनी संयुक्त विजेता

Bokaro News : एलीट ग्रुप लीग का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द, अतिथियों ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 30, 2025 11:15 PM

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप लीग का फाइनल मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. इस कारण दुर्गा इलेवन व बीसीसीए जूनियर को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. गुरुवार की रात में हुई बारिश के कारण पिच एवं और आउटफील्ड गीला था. दोनों मैदानी अंपायर रूपेश कुमार व संजय कुमार ने निरीक्षण के बाद मैच को रद्द कर दिया. बीडीसीए नियमावली के तहत दोनों हीं टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एआरएम विनीत कुमार व विशिष्ट अतिथि जीएम (नगर प्रशासन) बीएसएल एके अविनाश, जेएससीए आजीवन सदस्य डीडी झा व ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने वर्तमान सत्र की एडिट व प्लेट ग्रुप की लीग व टी – 20 मैच के विजेता व उपविजेता टीमों और जेएससीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता रही बोकारो जिला टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, अंतर जिला महिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता को सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीसीए के राजेश रंजन, उमेश पाठक, अनिल कुमार, दिलीप सिंह, कुंदन सिंह, राजीव मोहन , प्रदीप कुमार, किशून गोप सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

ये टीमें हुई पुरस्कृत :

एलीट ग्रुप (लीग) : संयुक्त विजेता : दुर्गा इलेवन व बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर, एलीट ग्रुप (टी – 20 मैच) : विजेता : बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी, उपविजेता : बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर, प्लेट ग्रुप(लीग) : विजेता : शेरसा, बोकारो, उपविजेता : वाइकेडीसीसी, प्लेट ग्रुप (टी – 20 मैच) : विजेता : वाईकेडीसीसी व उपविजेता : बीएसएल क्रिकेट क्लब.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है