Bokaro News : जून में हीं करे तीन माह के राशन का वितरण : सीओ
Bokaro News : पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन, पीडीएस दुकानदारों को राशन वितरण की दी गयी जानकारी.
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम ने की. जनप्रतिनिधियों व जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को जून माह में जनवितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण करने की जानकारी दी गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव के निर्देशानुसार गर्मी व संभावित माॅनसून में होने वाली आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पीएच, अंत्योदय राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक साथ जून माह में दिया जाएगा. ताकि किसी भी आपदा के दौरान राशन कार्डधारियों के समक्ष खाद्यान्न की संकट उत्पन्न ना हो. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि एक जून से 15 जून के बीच जून व जुलाई महीने का राशन और 16 जून से 30 जून के बीच अगस्त माह का राशन लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा. सभी राशन कार्डधारियों से अपील की गयी है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर अपना राशन अवश्य उठा लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
