Bokaro News : हेमंत सरकार में सीओ से लेकर हर ऑफिस तक भ्रष्टाचार : रघुवर दास

Bokaro News : जमशेदपुर से बेरमो जा रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री, आइटीआइ मोड़ चास में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 21, 2025 11:32 PM

चास, जमशेदपुर से बेरमो जाने के क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का आइटीआइ मोड़ चास में भाजपा बोकारो जिला के विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने किया. मौके पर श्री दास ने कहा कि जब-जब झारखंड में कांग्रेस-झामुमो की सरकार बनी, तब-तब झारखंड शर्मसार हुआ है. हेमंत सरकार में पूरे झारखंड में सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ ऑफिस तक भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. एसीबी द्वारा शराब घोटाले में प्रधान सचिव विनय चौबे की गिरफ्तारी को लेकर श्री दास ने कहा कि वर्तमान में सत्ता में बैठे बड़े राजनीतिक चेहरे जब तक पकड़े नहीं जायेंगे, तब तक झारखंड में भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे झारखंड में लूट मची हुई है और आम जनता परेशान है.

इन्होंने किया स्वागत

स्वागत करनेवालों में चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिला महामंत्री संजय त्यागी, भाजपा नेता रोहित लाल सिंह, सासंद प्रतिनिधि मुकेश राय, पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, अमर स्वर्णकार, कुमार अमित पन्नालाल कांदू, विक्की राय, रंजीत बरनवाल, गोपाल साह, करमचंद गोप, राजीव चौबे, बबलू चौबे, राजेश घोषाल, आकाश सिंह, अरविंद दुबे, अमरजीत कुमार, कृष्णा गोराई, झंटू दे, बाटुल प्रामाणिक, शिवशंकर राय, धर्मेंद्र, गुलाब, जितेन सहित अन्य उपस्थित थे.

बारी मोड़ में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इधर, रघुवर दास के बोकारो आगमन पर माराफारी मंडल भाजपा के तत्वावधान में निवर्तमान अध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद लालू के नेतृत्व में बारी मोड़ में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. स्वागत करने वाले में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष धनंजय चौबे, जंग बहादुर चौरसिया, ज्ञानेश्वर प्रसाद गुड्डू, विनय कुमार, संतोष साह, संजय शर्मा, अरुण गुप्ता, डॉ अशोक कुमार, अजय वर्मा, राधा देवी, बैजयंती देवी, पूजा देवी, रामाधार सिंह यादव, रवि कुमार, रमन कुमार, विजय कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है