Bokaro News : चंदनकियारी सीएचसी में कांग्रेस नेता की मौत, हंगामा

Bokaro News : परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, घर में गिरकर घायल हो गये थे बिरंची महथा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 26, 2025 10:47 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य बारकामा निवासी बिरंची महथा (74 वर्ष) की सोमवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बिरंची महथा अपने घर में गिरकर घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी चंदनकियारी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल परिसर में मामले को बढ़ने की सूचना पर चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

चंदनकियारी सीएचसी में चिकित्सकों को अभाव

बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने सिविल सर्जन बोकारो से चंदनकियारी स्वास्थ्य विभाग की शिकायत करते हुए 108 एंबुलेंस संचालक के खिलाफ जांच की मांग की. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास ने कहा चंदनकियारी सीएचसी में चिकित्सकों का अभाव है. चिकित्सकों की कमी के कारण आज पार्टी का एक सिपाही हमारे बीच नहीं रहे. चंदनकियारी के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक व एंबुलेंस नही हैं. इस कारण रेफर करने के बावजूद 108 एंबुलेंस के चक्कर में समय बीत गया.

विधायक ने दी श्रद्धांजलि

सूचना मिलने पर चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक उनके पैतृक निवास पंहुचे एवं परिजनों को ढांढस बंधाया. विधायक ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत रूप से क्षति है.

कांग्रेस कार्यालय में दी गयी अंतिम विदाई

शाम पांच बजे बिरंची माहथा का शव दामोदर नदी जाने के क्रम में झरिया रोड स्थित प्रखंड कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचा. यहां जिला बीस उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में पार्टी का झंडा ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी गयी. निधन पर जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश्वर मंडल, बोकारो जिला बीस सूत्री सदस्य आशा देवी, सुमित सिंह, अशोक दशौंधी, माणिक महतो, महाराज माहथा, निर्मल दत्त, भगवान माहथा, तपन दुबे, संजीत घोषाल, सुखदेव गोप, वीरेन रजवार, दुलाल प्रमाणिक, उत्तम राय, दौलत अंसारी, कासिम काजी, ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है