Bokaro News : समय पर काम करें पूरा, कर्मियों का ना हो कोई परेशानी : निदेशक प्रभारी
Bokaro News : बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया नगर प्रशासन विभाग का निरीक्षण, दिये कई दिशा- निर्देश.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी शनिवार को नगर प्रशासन विभाग व बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) का औचक निरीक्षण किया. पहले निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मियों से विभागीय काम-काज के विषय में जानकारी ली. काम के सिलसिले में नगर प्रशासन विभाग आये कर्मियों से फीडबैक लिया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि ससमय विभागीय कामों को पूरा करें, ताकि कर्मियों को कोई परेशानी ना हो. मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी व मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास भी उपस्थित थे.
बीजीएच में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश
वहीं निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने बीजीएच में सीसीयू सहित अन्य वार्ड, मेडिसिन काउंटर का औचक निरीक्षण किया. इलाजरत मरीजों व परिजनों से बात कर फीडबैक लिया. स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया. कई विभाग सहित दवा काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीजीएच के प्रमुख डॉ बीबी करुणामय भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
