Bokaro News : अद्यतन व नये बच्चों के आंकड़ों के संकलन का काम शीघ्र पूरा करें

Bokaro News : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की ऑनलाइन बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश, राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र किया है प्रेषित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 30, 2025 10:55 PM

बोकारो, यू डायस प्लस के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आंकड़े के अद्यतन व संकलन कार्य पूर्ण करने को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने ऑनलाइन बैठक की. डीइओ ने श्री लोहरा ने कहा कि यू डायस प्लस के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आंकड़े के अद्यतन व पूर्ण करना है. इसके लिए विद्यालय, शिक्षक के साथ-साथ छात्रवार आंकड़ा यू डायस प्लस के माध्यम से अद्यतन व नये बच्चों के आंकड़ों के संकलन का काम शीघ्र पूर्ण करना होगा. कहा कि इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र प्रेषित किया है. इसमें कहा गया है कि 10 जून तक प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को यू डायस प्लस पर प्रशिक्षित किया जायेगा. 15 जून तक यू डायस प्लस में पूर्व से पंजीकृत सभी विद्यालयों का नाम, कोटि, प्रबंधन व अन्य सभी महत्वपूर्ण आंकड़े के अद्यतन का कार्य पूर्ण किया जायेगा.

विद्यालय के आंकड़ों की स्थलीय जांच भी होगी

डीइओ ने कहा कि संकुल स्तर पर संकुल साधन सेवी सभी विद्यालयों के आंकड़े की जांच करेंगे. प्रखंड स्तर पर बीआरपी 25 प्रतिशत विद्यालयों के आंकड़ों की स्थलीय जांच करेंगे. छात्रों से संबंधित आंकड़े की प्रविष्टि का कार्य विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. आवश्यकतानुसार विद्यालय स्तर पर कार्यरत आइसीटी इंस्ट्रक्टर व वोकेशनल ट्रेनर से भी सहयोग लिया जायेगा. प्रखंड स्तर पर अकाउंटेंट कम कंप्यूटर आपरेटर व डाटा इंट्री आपरेटर भी कार्य संपादित करेंगे. बैठक में एडीपीओ सहित बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी आदि कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है