Bokaro News : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से निखरती है बच्चों की प्रतिभा
Bokaro News : एसवीएन पब्लिक स्कूल बंशीडीह चास में 41वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा नृत्य-संगीत
चास, एसवीएन पब्लिक स्कूल बंशीडीह चास के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय 41वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोज सिंह, मुकेश राय, रतन केजरीवाल, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, विद्यालय के निदेशक सुमेश मिश्रा, सुमन राय, राजन सिंह, मनोज राय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने किया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि वार्षिक महोत्सव के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. विद्यार्थियों को बेहतर कार्य करने का अवसर मिलता है. निदेशक श्री मिश्रा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का अभिवादन किया.
बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा मन
वार्षिक महोत्सव में हनुमान चालीसा, नागपुरी, बांग्ला, गुजराती, राजस्थानी, मराठी, भोजपुरी, खोरठा व पंजाबी सांस्कृतिक आधारित नृत्य-संगीत आकर्षण का केंद्र रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गये. मंच का संचालन मानसी पाठक, आरव और एलिसा ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य शैलेंद्र कुमार निरूपा आचार्य, महेश प्रसाद दास, अविनाश कुमार, विनीता श्रीवास्तव, मनोज कुमार महथा, विमलेश कुमार,संजीत कुमार, कल्पना कुमारी, अजय कुमार सिंह, नगीना लाल गुप्ता, प्रमोद चौधरी, गौतम सिंह चौधरी,गोविन्द दूबे, रेखा कुमारी, शशि कुमार सिंह, सोनी सिंह, विभा कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों और बच्चों का सराहनीय योगदान रहा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
