Bokaro News : बच्चों ने पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से मोहा मन
Bokaro News : किडजी प्रीस्कूल, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में वार्षिक महोत्सव का आयोजन, कार्यक्रम को ले उत्साहित दिखे विद्यार्थी
बोकारो, किडजी प्रीस्कूल, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रविवार की देर शाम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने पारंपरिक परिधान में भारत के विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया. सीनियर केजी के बच्चों ने कश्मीरी लोक संगीत पर पारंपरिक नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की हुई. प्ले ग्रुप के बच्चों ने चक्के पे चक्का गाने पर मनमोहक नृत्य कर खूब तालियां बटोरी. नर्सरी कक्षा के बच्चों ने झारखंडी लोकगीत पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर विवश किया. वहीं बिहार के लोकगीत पर भी बच्चों ने प्रस्तुति दी. हरियाणवी लोकगीत व गोवा की लोकधुन पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. जूनियर केजी के बच्चों ने महाराष्ट्र की लावणी पर नृत्य किया. कार्यक्रम को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा.
स्कूली शिक्षा में योगदान के लिए अयप्पा स्कूल की प्रिंसिपल को सम्मानित
इससे पहले प्राचार्या रंजना सिंह ने मुख्य अतिथि एरिया रेलवे मैनेजर विनीत कुमार, विशिष्ट अतिथि अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शैलजा जयकुमार व व्यवसायी नरेश लोधा का स्वागत किया. विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. एआरएम विनीत कुमार ने स्कूली शिक्षा में योगदान के लिए अयप्पा स्कूल की प्रिंसिपल को सम्मानित किया.
ये थे मौजूद
विद्यालय चेयरमैन मन्नू श्रीवास्तव ने अभिभावकों से बच्चों के सपनों को साकार करने में पूर्ण सहयोग का आग्रह किया. मौके पर शिक्षिकाओं ने फ्यूजन डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया. पैरेंट रिलेशनशिप मैनेजर नमिता, प्रीति, तुलसी, सुगंधा, उषा, दिव्या, किरण, मोनिका व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
