Bokaro News : लेबर कोड के खिलाफ 12 को हड़ताल करेगी केंद्रीय ट्रेड यूनियन

Bokaro News : इस्पात मजदूर मोर्चा ने किया दौरा, बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सभी इकाई व अन्य प्रतिष्ठानों में आहूत हड़ताल को सफल बनाने की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 13, 2026 10:58 PM

बोकारो, केंद्र सरकार की ओर से लाये गये चार लेबर कोड के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियन 12 फरवरी को हड़ताल करेगी. हड़ताल बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सभी इकाई व अन्य प्रतिष्ठानों में होगी. हड़ताल की सफलता को लेकर इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) ने मंगलवार को बीएसएल प्लांट का विभागीय दौरा किया. अभियान की शुरुआत कोक ओवन विभाग से की गयी. महामंत्री आर के गोरांई ने कहा कि 21 नवंबर 2025 से ही चार लेबर कोड का विरोध हो रहा है. रैली व प्रदर्शन हो रहा है. अब चार लेबर कोड रद्द करने को लेकर 12 फरवरी को हड़ताल होगी. श्री गोरांई ने कहा कि संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार श्रम समवर्ती विषय है. इसलिए इन संहिताओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार पर निर्भर करता है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को लेकर न्यूनतम श्रम लागत के साथ कानूनी कवरेज मुक्त श्रम बाजार सुनिश्चित करने के दिशा में चार लेबर कोड लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की गयी. संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांत को कुचल कर श्रम शक्ति नीति-2025 का प्रस्ताव लाया गया. इसके तहत श्रम बाजार पूंजी के हाथ में सामाजिक व उत्तरदायित्व विहीन संसाधन मात्र बनकर रह जायेगा. वक्ताओं ने कहा के सेल के मजदूरों का आधा अधूरा वेज रिविजन व ठेका मजदूरों की समस्या भी विकराल रूप धारण कर लिया है. इसपर सेल प्रबंधन व केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. मौके पर देव कुमार, आरआर पन्ना, जमील अख्तर, सुरेश साव, त्रिलोकी साव, जीतू रजक, रोमणी देवी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है