Bokaro News : बीजीएच को सर्वश्रेष्ठ अच्छे अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का आह्वान

Bokaro News : बीएसएल की ओर से जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 3, 2025 11:37 PM

बोकारो, बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में बायो-मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने बताया कि जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के निपटान के लिए बीजीएच में एक 50 किलोग्राम/घंटा का कैप्टिव इन्सीनरेटर उपयोग में लाया जा रहा है. सभी चिकित्सा कर्मियों से भविष्य में इसके समग्र प्रदर्शन में निरंतर सुधार करने की अपील की. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विवेक कुजूर ने बीजीएच को पूरे झारखंड में सबसे अच्छे अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का आह्वान किया. नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक ने बायो-मेडिकल अपशिष्ट का निपटान, बायो-मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 व इसके प्रावधान के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.

कर्मियों व नर्सिंग विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता

बीजीएच कर्मियों व नर्सिंग छात्र के बीच प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता हुई. सौगत महतो व नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे. बायो-मेडिकल क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिला. मुख्य महाप्रबंधक डीके सक्सेना, प्रीति झा, महाप्रबंधक, बीजीएच स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल नीलिमा कुमारी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है