Bokaro News : बस ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, कई लोग घायल
Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना, मची अफरातफरी, स्थानीय लोगों ने की मदद
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप अयोध्या कोच एसी बस ने एक खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बस में सवार आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस (ओडी 11 सी 8797) ने पंप के समीप खड़ी ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. बस में सवार लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को ऑटो के सहारे अस्पताल भेजा गया. वहीं बस में फंसे रांची निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार को पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से निकालकर एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य जख्मी लोग चास के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं. बस का आगे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम
चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र के चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क पर उरांवडीह गांव के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक इम्तियाज अंसारी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. बता दें कि घटना में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि नवडीहा के राहरगोड़ा गांव निवासी इम्तियाज अंसारी व शोएब अंसारी एक बाइक से चंदनकियारी से अपने गांव राहरगोड़ा जा रहे थे. वही विपरीत दिशा से अन्य एक बाइक से नूतनडीह गांव निवासी समीर प्रामाणिक व गांव के दामाद देवेंद्र नाथ सिंह चंदनकियारी के तरफ आ रहे थे तभी गांव के समीप बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी थी. इसमें देवेंद्र नाथ की मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
