Bokaro News : बीएसएल विश्व पर्यावरण दिवस को बनायेगा खास, 31 मई से पांच जून तक होंगे कार्यक्रम
Bokaro News : बीएसएल कर्मियों व उनके परिवारों के बीच करायी जायेगी प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा प्रबंधन.
बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस को खास बनाने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत प्रबंधन की ओर से 31 मई से लेकर पांच जून तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बीएसएल कर्मियों व उनके परिवारों के बीच तरह-तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा. 31 मई को सुबह आठ से 12.30 बजे के बीच सूर्य मंदिर सेक्टर चार एफ में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. एक जून को शाम पांच से 7.30 बजे के बीच बोकारो क्लब सेक्टर पांच के बैडमिंटन हॉल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए शीट एंड ड्रा प्रतियोगिता होगी. उसी दिन 7.30 बजे से आठ बजे के बीच बैडमिंटन हॉल में ही विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण क्विज होगा. एक जून को ही बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल में गृहिणियों व अभिभावकों के लिए पर्यावरण क्विज होगा. दो जून को 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए भाषण प्रतियोगिता होगी. इसमें कर्मियों के लिए प्लाटिक प्रदूषण व अधिकारियों के लिए बीएसएल में पर्यावरण संतुलन विषय पर प्रतियोगिता होगी. तीन जून को सुबह नौ से 12.30 बजे तक बोकारो जनरल अस्पताल में अस्पतालकर्मियों के बीच बायोमेडिकल वेस्ट विषय पर क्विज व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. चार जून को सुबह सात बजे से 9.30 बजे के बीच सेक्टर पांच हटिया में प्लास्टिक प्रदूषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. पांच जून को पर्यावरण दिवस समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस वर्ष व्यक्तिगत तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गये कार्यों पर बेस्ट इनवायरमेंट कंसिसियस इंप्लाइ, इको इनोवेशन अवार्ड एंड नोडल इनवायरमेंट ऑफिसर ऑफ दी इयर को पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा पुरस्कृत करने की योजना है. पांच जून 2025 पर्यावरण दिवस का थीम है. बीट प्लास्टिक पाल्यूशन. इसी विषय पर सभी कार्यक्रम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
