Bokaro News : बीएसएल : एसएमएस-न्यू विभाग ने रचा कीर्तिमान, सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट की सफल कास्टिंग
Bokaro News : फरवरी 2023 में बनाये गये 33 हीट के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए हासिल की गयी उपलब्धि, सफलता से बीएसएल की टीम है उत्साहित.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-न्यू विभाग ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता की नयी ऊंचाई छू ली है. विभाग ने सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट की सफल कास्टिंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह उपलब्धि फरवरी 2023 में बनाये गये 33 हीट के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए हासिल की गयी. उल्लेखनीय है कि एसएमएस-न्यू विभाग तकनीकी दक्षता, समन्वय और योजनाबद्ध कार्यशैली के माध्यम से अपने परिचालन स्तर में निरंतर सुधार लाते हुए नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है.
34 हीट की कास्टिंग उच्च गुणवत्ता नियंत्रण, तापमान प्रबंधन व टीम वर्क का प्रमाण
सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट की कास्टिंग विभाग की उच्च गुणवत्ता नियंत्रण, तापमान प्रबंधन और टीम वर्क का प्रमाण है. यह सफलता निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के मार्गदर्शन व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (स्टील) अरविंद कुमार व मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) पीवी राव के नेतृत्व में संभव हो सकी है. इस उपलब्धि में एसएमएस-न्यू विभाग की समस्त टीम व सहयोगी विभागों का भी सराहनीय योगदान रहा है. उपलब्धि से टीम बीएसएल उत्साहित है.
प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ी
यहां उल्लेखनीय है कि एसएमएस-न्यू विभाग ने हाल के वर्षों में उत्पादन, गुणवत्ता व दक्षता के क्षेत्र में अनेक नये मानक स्थापित किये हैं. यह उपलब्धि न केवल बीएसएल की तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करती है, बल्कि सेल की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को भी और अधिक सशक्त बनाती है. इसी प्रकार की निरंतर उत्कृष्टता से संयंत्र आने वाले समय में और भी नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा. निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ी है. कई विभागों में रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
