Bokaro News :बीएसएल : क्वार्टर व जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तीन मार्च से शुरू होगा अभियान
Bokaro News : संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र ने निकाली आम सूचना, किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जाधारी स्वयं जिम्मेदार होंगे
बोकारो, बीएसएल की क्वार्टर व जमीन पर कब्जा करने वाले अलर्ट! तीन मार्चा से कब्जा वाले क्वार्टर व जमीन को खाली करने का अभियान शुरू होगा. संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र ने शुक्रवार को इससे संबंधित आम सूचना निकाली. संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनाधिकृत दखलकारों को सूचित किया जाता है कि अनाधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को शीघ्र खाली कर दें.
आम सूचना में कहा गया है संपदा बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. अनाधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों की सूची प्रकाशित है.सेल एससी- एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की बैठक
बोकारो, सेल एससी- एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट की बीएसएल में कोक ओवन एंड कोक केमिकल विभाग की बैठक शुक्रवार को प्लांट कैंटीन नंबर वन में हुई. अध्यक्षता सचिव ललित उरांव और संचालन विशेश्वर रजवार ने किया. विभाग के कर्मियों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही फेडरेशन का कोक ओवन विभाग में विभागीय समिति का पुनर्गठन किया गया. सोनाराम उरांव अध्यक्ष, कुमार सानू और राजेश कुमार लकड़ा कार्यकारी अध्यक्ष, मंतोष पासवान, हरेंद्र नाथ बाउरी उपाध्यक्ष, अनिल पासवान सचिव, सीकेएस मुंडा, अनिल कुमार संयुक्त सचिव, ज्योतिष कुमार कोषाध्यक्ष, मनोज महानंद, रामेश्वर कुमार उपकोषाध्यक्ष, प्रदीप मरांडी, उड़े राम, आरके रजवार और मधश्वेर पासवान कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य शंभु कुमार ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. मौके पर करतार सामंत, राकेश कुमार, महेंद्र राम, दीपक किस्कू, रामलाल किस्कू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
