Bokaro News : बोकारो हवाई अड्डे को जल्द शुरू कराने को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिलीं विधायक
Bokaro News : केंद्रीय मंत्री से श्वेता सिंह ने बोकारो की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से की चर्चा, मिला सकारात्मक पहल करने का आश्वासन.
बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से उनके आवास में मुलाकात की और बोकारो की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान बोकारो हवाई अड्डा का परिचालन जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग पर मंत्री ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और सेल के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर दोनों के बीच एमओयू हस्ताक्षर की प्रक्रिया और अन्य तकनीकी जरूरतों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा. मंत्री ने विधायक श्रीमती सिंह को आश्वस्त किया कि बोकारो हवाई अड्डा बहुत जल्द लोकहित में शुरू किया जायेगा. विधायक श्वेता सिंह ने पुनः मंत्री को बोकारो स्टील प्लांट के लंबित मामलों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बोकारो की आठ समस्याओं को बिंदुवार रख कर निष्पादन कराने का आग्रह किया. इससे पहले विधायक ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया.
ये मांगें हैं शामिल
विस्थापित परिवार के युवकों व अप्रेंटिस प्रशिक्षित छात्रों को जल्द से जल्द स्थायी रोजगार सृजनॉ, विस्थापित आंदोलन में शहीद प्रेम महतो के परिजन को बीएसएल प्लांट में स्थायी नियुक्ति, मजदूर हित में भूमि शुल्क की समस्या का समाधान कर बोकारो में इएसआइसी अस्पताल का जल्द निर्माण, सेल के सेवानिवृत कर्मचारियों के ग्रेच्युटी देने और क्वाटर्स इविक्शन ऑर्डर को निरस्त करने, सेल कर्मचारियों के 49 माह के बकाया एरियर भुगतान, सेल के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों की क्वार्टर संबंधी समस्याओं को दूर करने, सेक्टर-12 स्थित जर्जर क्वार्टर को ध्वस्त करने की बजाय मरम्मत कर रहने योग्य बनाने, इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण के लिए सेल से भूमि का एनओसी देने की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
