Bokaro News : बोकारो हवाई अड्डा व नयामोड़ बस पड़ाव दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर हो

Bokaro News : बोकारो झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा जनहित से जुड़ा ज्ञापन, जनसमस्याओं से कराया अवगत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 23, 2025 10:49 PM

बोकारो, झामुमो बोकारो के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रांची स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. बोकारो जिले से संबंधित तीन महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही एक मांग पत्र सौंपा. नेतृत्व जिला अध्यक्ष रतन लाल मांझी व बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. मांग पत्र झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया. नेताद्वय ने बताया कि मांग पत्र में बोकारो हवाई अड्डे का शीघ्र संचालन व नामकरण हो. निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अब तक वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत नहीं हो सकी है. अविलंब चालू किया जाये. इसका नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन हवाई अड्डा रखा जाये. नयामोड़ बस पड़ाव का पुनर्विकास व नामकरण हो. बोकारो जैसे औद्योगिक नगर में व्यवस्थित बस टर्मिनल की जरूरत को देखते हुए नयामोड़ बस पड़ाव का पुनर्विकास व नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन बस टर्मिनल के रूप में किया जाये. नयामोड़, मराफारी, बालीडीह मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई. रेलवे द्वारा किये गये अतिक्रमण से आमजन को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए डीसी को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है