Bokaro News : बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गा बिक्री पर लगी रोक

Bokaro News : एहतियातन कुक्कुट प्रक्षेत्र (संक्रमित क्षेत्र) से 10 किमी तक कुक्कुट उत्पाद व अंडा खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:52 PM

बोकारो, राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र बोकारो की मुर्गियों की जांच एनआइएचएसएडी भोपाल में की गयी. नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. एहतियातन कुक्कुट प्रक्षेत्र (संक्रमित क्षेत्र) से 10 किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा, मृत कुक्कुट, कुक्कुट उत्पाद व अंडा की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि ने शनिवार को बताया कि मुर्गियों की ट्रांसपोर्टिंग पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगी. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर विभाग अलर्ट मोड में है. कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने पशु चिकित्सक व कर्मचारियों की जिला व प्रखंड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम व क्विक रिस्पांस टीम गठित की है. 10 किमी परिधि के अंदर मुर्गियों व कुक्कुट के सैंपल जांच की जा रही है. डॉ मणि ने जिले के मुर्गी पालकों से अपील की है कि अगर अचानक उनके यहां मुर्गियों व कुक्कुट की मौत होती है, तो अविलंब सूचना दें.

एनडीआरएफ की टीम ने दी आपदा से बचाव की जानकारी

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें प्रखंड कर्मियों को आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. टीम ने प्रखंड सह अंचल कर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया कि आपातकाल के दौरान संयम और समझदारी के साथ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कई टिप्स भी दिये. इसके अलावा यदि किसी का एक्सीडेंट हो जाय या किसी कारणवश रक्त बहने लगे तो किस प्रकार तात्कालिक उपचार से रक्त का बहाव रोका जा सकता है. वहीं वज्रपात, भूकंप, हार्ट अटैक आदि आपदा पर प्राथमिक उपचार व बचाव को लेकर भी जानकारियां दी गयी. मौके पर सीओ प्रणव ऋतुराज, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो, जिप सदस्य सुनीता टुडू, मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, मुखिया दीपिका कुमारी, अवध रजवार समेत प्रखंड सह अंचलकर्मी और सभी पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है