Bokaro News : पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Bokaro News : एक गंभीर रूप से घायल, पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव स्थित देवकी फ्यूल पेट्रोल पंप के पास टर्निंग पॉइंट पर हुई घटना

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 30, 2025 11:46 PM

पेटरवार. एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव स्थित देवकी फ्यूल पेट्रोल पंप के पास टर्निंग पॉइंट पर बुधवार की शाम करीब 6.45 बजे अज्ञात पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.

घायल को सदर अस्पताल किया गया रेफर

सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस व पुलिस की गश्ती वाहन से युवकों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सक डॉ रिंकू कुमारी ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. मृतक के पॉकेट से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के उसरा कोरचे निवासी जलधर महतो के पुत्र अमलेश कुमार महतो (28 वर्ष) के रूप में की गयी. जबकि घायल युवक की पहचान बोकारो निवासी राजेश राम (35 वर्ष) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि युवक बोकारो की ओर जा रहे थे, जबकि पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी कि जोरदार टक्कर हो गयी.

साक्ष्य के अभाव में आरोपी रिहा

बोकारो, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो बोकारो ने बुधवार को पॉक्सो केस नंबर 79/2023 की सुनवाई की. सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अभियुक्त मन्नू यादव उर्फ मनु कुमार को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. आरोपी की ओर से अधिवक्ता विष्णु प्रसाद नायक ने बहस की. सूचक ने आरोपी के विरुद्ध कथारा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा था कि 10 जून 2023 को उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने को कह कर घर से निकली, जो फिर नहीं लौटी. खोजबीन करने पर पता चला कि मनु यादव गलत नियत से उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है