Bokaro News : मंजूरा में बेझा बिंधा कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने साधा निशाना
Bokaro News : झरमुंगा गांव के बनेश करमाली बने विजेता, एक वर्ष के लिए धान खेत की जमीन दी गयी उपहार स्वरूप.
कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव में बुधवार को बेझाबिंधा (पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में झरमुंगा गांव के हरिजन टोला निवासी बनेश करमाली के पुत्र पिंटू करमाली ने केले के खंभे पर सटीक निशाना साधकर विजेता बने. इससे पूर्व उद्घाटन के दौरान मंजूरा के नाया जानकी महतो ने पहले ही तीर से लक्ष्य भेदकर इतिहास रच दिया. बताया गया कि यह उपलब्धि प्रतियोगिता के 125 वर्षों के इतिहास में पहली बार दर्ज की गयी है, जब उद्घाटन में ही लक्ष्य को भेदने में सफलता मिली. यह अनोखी प्रतियोगिता स्वर्गीय रीतवरण महतो द्वारा शुरू की गयी थी, जो 125 वर्षों से अधिक समय से निरंतर आयोजित होती आ रही है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 101 डेग (कदम) की दूरी से केले के खंभे पर तीर-धनुष से निशाना साधना होता है. जो प्रतिभागी सबसे पहले लक्ष्य को भेद देता है, उसे एक वर्ष के लिए धान खेत की जमीन उपहार स्वरूप दी जाती है. मौके पर सुमित्रा नंदन महतो, विजय किशोर गौतम, गिरिवर कुमार महतो, विनय कुमार, नंद कुमार महतो, सतीश चंद्र महतो, लोबिन महतो, प्रकाश प्रजापति, मिथिलेश महतो, भागीरथ महतो, त्रिभुवन महतो, शीतल प्रजापति, सूचन तुरी, लिटम तुरी, महबूब अंसारी, करमू घांसी, अजय घांसी, विमल जायसवाल, बिरेंद्र महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
