Bokaro News : दूसरे बच्चियों के लिए रोल मॉडल बने, ईमानदारी से करें काम : डीसी

Bokaro News : कल्याण गुरुकुल, चास में 40वें फ्लैग ऑफ सेरेमनी आयोजित, 33 छात्राओं को बेंगलुरू स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र का वितरण.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 31, 2025 11:36 PM

बोकारो, चास स्थित कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं के लिए शनिवार को 40वां फ्लैग ऑफ सेरेमनी का आयाेजन किया गया. स्मार्ट मोबाइल का दो माह का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 33 छात्राओं को बेंगलुरू स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में चयनित होने पर उपायुक्त अजयनाथ झा व अन्य अतिथियों ने नियुक्ति पत्र वितरित किया. उपायुक्त ने कहा कि बहुत कम छात्राओं को यह अवसर प्राप्त होता है, शॉर्ट कट लेना नहीं है. कंपनी प्रबंधन द्वारा जो भी कार्य दायित्व दिया जाएं, उसका ईमानदारी से निर्वहन करना है. मेहनत करना है, काम सीखना है और आगे बढ़ना है. छात्राओं को दूसरे बच्चियों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सभी को कुछ न कुछ देश के लिए करना होता है, सबका अपना-अपना योगदान होता है. इससे पूर्व उपायुक्त ने स्मार्ट मोबाइल, कंप्यूटर लैब, प्रशिक्षण कक्ष आदि का जायजा लिया. प्रेझा फाउंडेशन को कोर्स की अवधि बढ़ाने और नये कोर्स को जोड़ने की बात कही. जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाली 33 छात्राओं का रोजगार के लिए चयन हुआ है. सभी हुनर दिखाते हुए आगे बढ़ें. संस्थान के प्रधानाध्यापक राम बली गिरी, शिक्षक, प्रेझा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए बधाई दी. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, प्रेझा फाउंडेशन के प्रतिनिधि, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है