Bokaro News : दुगदा में भजन संध्या का आयोजन

Bokaro News : बुद्धिजीवी चेतना मंच, देवनगर दुगदा की ओर से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में दुगदा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 31, 2025 10:40 PM

दुगदा. बुद्धिजीवी चेतना मंच, देवनगर दुगदा की ओर से हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार की रात को दुगदा मार्केट स्थित हनुमान मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, मंच के अध्यक्ष भरत सिंह, संरक्षक प्रभु दयाल सिंह, सचिव विभूति राय, केके सिंह ने किया. मौके पर पटना बिहार कला एवं संस्कृति युवा विभाग की भजन मंडली के कलाकारों ने गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पटना दूरदर्शन एवं आकाशवाणी बिहार कला संस्कृति युवा विभाग दरभंगा घराना के कलाकार भजन गायक पंडित विनोद कुमार पाठक व पंडित राम सेवक मालिक, संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य भजन गायक प्रवीण मिश्रा ने कई भजन प्रस्तुत किये. प्रवीण मिश्रा द्वारा प्रस्तुत गीत रामजी से पूछे जनकपुर की नारी… पर लोग झूम उठे. इस अवसर पर मुख्य रूप से दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह, दुगदा पश्चिमी मुखिया रेणु सिंह, स्वामी विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक मुखलाल महतो, प्राचार्य डॉ मनीष कुमार शुक्ला, कामाख्या नारायण सिंह, संजीव सिन्हा, गौतम शर्मा, डाॅ अमन कुमार यादव आदि उपस्थित थे. आयोजन में मंच के मनोज कुमार पाठक, कैलाश स्वर्णकार, अशोक वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा. मंच संचालन नवीन कुमार पाठक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है