Bokaro News : बीइइओ कार्यालय का कर्मी घूस लेते गिरफ्तार

Bokaro News : गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को घूस लेते गिरफ्तार किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 10:56 PM

धनबाद/गोमिया, गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को धनबाद एसीबी ने साढ़े तीन हजार रुपये घूस लेते बुधवार को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ नवप्राथमिक विद्यालय सिमराबेड़ा के सहायक अध्यापक जयनारायण रविदास ने एसीबी से शिकायत की थी. होरिल प्रजापति ने उपस्थिति पंजी में सुधार करने और कटे हुए वेतन को वापस दिलाने के नाम पर छह हजार रुपये की मांग की थी. सहायक अध्यापक जयनारायण रविदास ने जनवरी माह की उपस्थिति विवरणी भरते समय भूलवश उपस्थित कार्य दिवस को अनुपस्थिति के कॉलम में भर दिया था. लेकिन उन्होंने बायोमीट्रिक व मैनुअल उपस्थिति पंजी की कॉपी लगायी थी. बावजूद होरिल प्रजापति ने जनवरी माह के मानदेय में नौ दिन का पैसा काट दिया. सहायक अध्यापक कई बार शिकायत लेकर लेखापाल से मिले, लेकिन वह टालता रहा. अध्यापक की शिकायत पर एसीबी की टीम ने सभी तथ्यों का सत्यापन कराया. इसके बाद एक टीम गठित कर बुधवार को जाल बिछाया. जब सहायक अध्यापक ने रुपये लेने के लिए लेखापाल को कार्यालय के बाहर नीम के पेड़ के पास बुलाया और जैसे ही पैसे दिये, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे लेकर धनबाद एसीबी कार्यालय पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

घूसखोरी में बेरमो से पांच माह में चार गिरफ्तार

बेरमो. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में पांच माह के अंदर चार लोगों को एसीबी धनबाद की टीम ने घूसखोरी मामले में पकड़ा है. पांच अक्टूबर 2024 को अबुआ आवास के लिए एक ग्रामीण महिला से 10 हजार रुपया घूस लेते चपरी पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति सुंदर महतो और उसके सहयोगी चंदन कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया था. 11 मार्च को गांधीनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. एक दर्ज मामले में उसका नाम डालने की धमकी देकर घूस मांगने की शिकायत जरीडीह बाजार के उपर बाजार निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र अनुराग गुप्ता ने की थी. 24 मार्च को गोमिया अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. 30 अप्रैल को धनबाद एसीबी कीटीम ने गोमिया बीइइओ कार्यालय के लेखा पाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को साढ़े तीन हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है