Bokaro News: कसमार में पूर्व विधायक बबिता देवी ने छह योजनाओं का शिलान्यास किया
Bokaro News: कसमार प्रखंड के कसमार और दांतू पंचायतों के विभिन्न गांवों में पूर्व विधायक बबिता देवी ने सोमवार को छह विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोति दे और झामुमो जिलाध्यक्ष रतन लाल मांझी भी मौजूद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत कसमार स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर से हुई, जहां डीएमएफटी फंड से दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. इसके अलावा विधायक मद से स्वीकृत योजनाओं के तहत सुरजूडीह में पीसीसी पथ, सुरजूडीह पुराना बांध में स्नान घाट, दांतू पंचायत के कुलागुजु श्मशान घाट में शेड, खांजो नदी किनारे स्नान घाट, दांतू में पीसीसी पथ तथा दांतू रविदास टोला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और प्लेटफॉर्म निर्माण का शिलान्यास किया गया. बबिता देवी ने कहा कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी ही विकास की सबसे बड़ी ताकत है. प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने कहा कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना ही असली सफलता है. मौके पर सोहेल अंसारी, सिकंदर कपरदार, मोबिन अंसारी, मासूम अली रज़ा, सगीर आलम, नसरूल होदा, शुभम झा, राजेश झा, एनामुल हक, मेहरुल होदा, महेंद्र सिंह, फारुख अंसारी, आजाद अंसारी, जगेश्वर महतो, शिवनंदन महतो, आशीष रविदास, छोटेलाल रविदास, शंकर रविदास, पुष्पा देवी, कलावती देवी, देवाशीष मुखर्जी, नंदन कपरदार, चंडी झा, गोपी करमाली, रियाज अंसारी, जानी बाबू, इकराम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
