Bokaro News : अस्पताल में कर्मचारियों के साथ मारपीट

Bokaro News : अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में शुक्रवार को यहां भर्ती एक मरीज के परिचितों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 11:41 PM

फुसरो, अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में शुक्रवार को यहां भर्ती एक मरीज के परिचितों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. सुभाषनगर निवासी सोहन ठाकुर को मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने के बाद उनके पुत्र अंशु ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती कराया. अंशु के 12-15 दोस्त अस्पताल पहुंचे और शोर करते हुए जहां-तहां घूमने लगे. अस्पताल के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मी मझर इमाम ने हल्ला नहीं करने को कहा तो वह लोग मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे ड्रेसर आशुतोष शर्मा के साथ भी मारपीट की. इसके बाद आरोपी भागने लगे. अस्पताल के कर्मचारियों ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस जांच में जुटी है. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है