Bokaro News : फुसरो नप में कार्यरत कंपनी के कर्मी से मारपीट

Bokaro News : भुक्तभोगी कर्मी दो युवकों के खिलाफ थाना में की शिकायत

By OM PRAKASH RAWANI | June 9, 2025 12:04 AM

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के अधीन कार्यरत बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी सह पांच नंबर धौड़ा निवासी शरद कुमार के साथ कुछ लोगों ने शनिवार को मारपीट की. इस संबंध में भुक्तभोगी शरद कुमार ने बेरमो थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि शनिवार को बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमगंज स्थित रानीबाग के कोचा कुल्ही कांटा घर में कचरा ढोने वाले वाहन का कांटा कराने गये थे. वहां दो अज्ञात युवकों ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. उनलोगों को पैसा नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट की. इससे सिर फट गया. फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया. युवकों ने कहा कि पैसे नहीं दोगे, तो कचरा वाहन का कांटा नहीं कराने देंगे. कचरा वाहन के चालक सुमित कुमार ने बताया कि वाहन का कांटा कराने गये थे, तभी घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है