Bokaro News : तालाब में नहाने के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत
Bokaro News : पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया अघनु
Bokaro News : गोमिया थाना अंतर्गत होसिर मियां बांध गांव निवासी वृद्ध अघनु रविदास (62) की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मंगलवार को मौत हो गयी. वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को बकरी चराने तथा खेत में काम करने गया था. इसके बाद सबदीटांड़ स्थित देवान बांध तालाब में स्नान करने उतरा था. तालाब में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. तालाब के किनारे अघनु की चप्पल और कपड़े मिले. इससे तालाब में डूबने की आशंका जतायी गयी. बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने उनका शव तालाब से निकाला. घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दे गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गया है. घटना से गांव में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
