Bokaro News : ऑडिट के बाद बेरमो की 15 शराब दुकानें सील

Bokaro News : अगले आदेश तक बंद रहेंगी सभी दुकानें

By OM PRAKASH RAWANI | July 4, 2025 12:12 AM

Bokaro News : झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा एक जुलाई से नयी शराब नीति के तहत सभी सरकारी शराब दुकानों को हैंडओवर लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल में 15 शराब दुकानों की ऑडिट की. ऑडिट के बाद सभी दुकानों को सील कर दिया गया. सीओ संजीत कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत 15 देशी-विदेशी शराब दुकानों की ऑडिट गुरुवार को की गयी. दुकानों में स्टॉक व लेखा-जोखा का मिलान करने के बाद फिलहाल दुकानों को सील कर दिया गया. अगले आदेश तक दुकानें बंद रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है