Bokaro News : बोकारो डीसी के घर में काम करने वाली महिला ने की आभूषणों की चोरी
Bokaro News : बोकारो डीसी विजया जाधव के घर काम करने वाली महिला ने गुरुवार की रात डीसी आवास में सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उपायुक्त को देर रात को लगी.
बोकारो. बोकारो डीसी विजया जाधव के घर काम करने वाली महिला ने गुरुवार की रात डीसी आवास में सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उपायुक्त को देर रात को लगी. उन्होंने इसकी मौखिक शिकायत बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी से की. एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन व चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह खोजबीन में जुट गये. आरोपित महिला चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की रहनेवाली है.
एसआइटी ने शुरू की जांच
गुरुवार की देर रात को एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस क्रम में आरोपी महिला को चास थाना लाकर पूछताछ की गयी. महिला ने पुलिस अधिकारियों की टीम को बताया कि आभूषणों को उसने जोधाडीह मोड़ स्थित महतो बांध के तालाब में फेंक दिया है. इस पर गुरुवार की रात में ही गोताखोरों की एक टीम को तालाब में आभूषणों की खोजबीन के लिए लगा दिया गया. रातभर हुई खोजबीन के बाद भी कुछ बरामद नहीं किया जा सका. समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला से पूछताछ कर रही थी. एसआइटी टीम में चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार व चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे शामिल हैं.
मामले की जांच की जा रही है. महिला के बयान के आधार पर तालाब में गोताखोर को लगाया गया है. – मनोज स्वर्गियारी, एसपी, बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
