बोकारो के पेटरवार में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन किया

बोकारो : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बोकारोजिले में कई योजाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बाद में ट्विट कर भी इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने आज 58.69 करोड़ की लागतसे बनने वाली पेटरवार-कसमार जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने बांध ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया.यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 1:54 PM

बोकारो : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बोकारोजिले में कई योजाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बाद में ट्विट कर भी इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने आज 58.69 करोड़ की लागतसे बनने वाली पेटरवार-कसमार जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने बांध ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया.यह कार्य 54.76 लाख रुपये की लागत से किया गया है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बोकारो कोषागार भवन का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन अंगवाली पेटरवार, सामुदायिक भवन पिलपिलोका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमाकार्ड का भी लोगों के बीच वितरण किया. कार्यक्रम का अायोजन बोकारो के पेटरवारस्थित प्लस टू हाइस्कूल मैदान में किया गया.

इस आयोजन में कई राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई अतिथि मौजूद थे.