चास : शिव शक्ति नगर में पांच लाख की चोरी

चास. चास थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में शनिवार की देर रात चोरों के दल ने बंद घर का ताला तोड़ कर जेवरात सहित पांच लाख मूल्य का समान चुरा लिया. चोर अलमीरा को तोड़ कर दो लाख का जेवर व तीन लाख का आरओ सहित अन्य समान को चुराने में सफल रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:49 AM
चास. चास थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में शनिवार की देर रात चोरों के दल ने बंद घर का ताला तोड़ कर जेवरात सहित पांच लाख मूल्य का समान चुरा लिया. चोर अलमीरा को तोड़ कर दो लाख का जेवर व तीन लाख का आरओ सहित अन्य समान को चुराने में सफल रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही चास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

बताया जाता है कि गृह स्वामी मनोज मिश्र व उनका परिवार शनिवार को एक जनउ समारोह में भाग लेने गया गया था. घर बंद देख चोर मुख्य गेट सहित चार ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसे और चोरी की. गृह स्वामी श्री मिश्र आरओ सिस्टम के कारोबारी हैं. घर के एक कमरे में गोदाम था. श्री मिश्र के अनुसार 10 आरओ व सात डीसफेसर गायब है.