पिछड़े क्षेत्रों का विकास प्राथमिकता : योगेंद्र

पेटरवार. गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार प्रखंड के जेबरा गांव के टोला पत्थरडीह नवप्राथमिक विद्यालय से पवन भोक्ता के घर तक एवं उलगढ़ा पंचायत के ग्राम उलगढ़ा टोला हरैयाटांड़ से मंडपटांड़ तक छह सौ फुट लंबी दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास रविवार को किया. दोनों सड़कों की प्राक्कलित राशि कुल 10 लाख 32 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:48 AM
पेटरवार. गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार प्रखंड के जेबरा गांव के टोला पत्थरडीह नवप्राथमिक विद्यालय से पवन भोक्ता के घर तक एवं उलगढ़ा पंचायत के ग्राम उलगढ़ा टोला हरैयाटांड़ से मंडपटांड़ तक छह सौ फुट लंबी दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास रविवार को किया. दोनों सड़कों की प्राक्कलित राशि कुल 10 लाख 32 हजार रुपये है.

इन दोनो योजनाओं को विधायक मद से पूरा किया जायेगा. विधायक ने कहा कि प्रखंड के जेबरा पत्थरडीह एवं उलगढ़ा हरियाटांड़ आदिवासी व हरिजन बाहुल्य क्षेत्र हैं. यहां तक पहुंचना काफी कठिन है. कहा : ऐसे पिछड़े क्षेत्रों का चतुर्दिक विकास हमारी प्राथमिकता है. मौके पर भोला भोक्ता, सुरेश भोक्ता, मुकेश कुमार महतो, उमेश प्रसाद महतो, प्रकाश कुमार महतो, राजू कुमार महतो, सत्यम कुमार, मुन्ना, फुलेश्वरी देवी, सिद्धार्थ, रामू महतो, रतन भोक्ता, महालक्ष्मी ग्रुप की महिलाओं समेत अन्य मौजूद थे.