सेक्टर नौ से बाइक चोरी

बोकारो. नगर के सेक्टर नौ डी, ए रोड आवास संख्या 1962 निवासी संजीत कुमार सिंह की बजाज प्लैटिना बाइक (जेएच 09 एल-9026) आवास के नीचे से चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात उन्होंने बाइक को लॉक कर अपने आवास के नीचे खड़ा किया था, लेकिन सुबह उठ कर देखा तो बाइक गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

बोकारो. नगर के सेक्टर नौ डी, ए रोड आवास संख्या 1962 निवासी संजीत कुमार सिंह की बजाज प्लैटिना बाइक (जेएच 09 एल-9026) आवास के नीचे से चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात उन्होंने बाइक को लॉक कर अपने आवास के नीचे खड़ा किया था, लेकिन सुबह उठ कर देखा तो बाइक गायब थी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.