नक्सल क्षेत्रों में की गयी एलआरपी

नावाडीह. नावाडीह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के विभिन्न गांवों में एलआरपी के तहत सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस को नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी. ऊपरघाट के सारुबेड़ा, पिलपिलो, बरई, पिपराडीह, ठेहरवाश्री, पलामू, जुड़ामना आदि गांवों के मुख्य सड़क व पुलों की जांच की गयी. अभियान में थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

नावाडीह. नावाडीह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के विभिन्न गांवों में एलआरपी के तहत सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस को नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी. ऊपरघाट के सारुबेड़ा, पिलपिलो, बरई, पिपराडीह, ठेहरवाश्री, पलामू, जुड़ामना आदि गांवों के मुख्य सड़क व पुलों की जांच की गयी. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा अवर निरीक्षक बैजनाथ राम सहित सीआरपीएफ व जिला बल शामिल थे.