भाजपा मौकापरस्त पार्टी : रिजवी

बेरमो फोटो जेपीजी 8-12 स्वागत करते लोग नावाडीह. डुमरी से कांग्रेस-राजद-जदयू गंठबंधन प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी का शनिवार को नावाडीह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर रिजवी ने कहा : भाजपा मौकापरस्त पार्टी है. जनता इससे सचेत रहे. मोदी की लहर बता कर भाजपा राज्य में सत्तासीन होना चाहती है. स्थानीय विधायक ने विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 8-12 स्वागत करते लोग नावाडीह. डुमरी से कांग्रेस-राजद-जदयू गंठबंधन प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी का शनिवार को नावाडीह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर रिजवी ने कहा : भाजपा मौकापरस्त पार्टी है. जनता इससे सचेत रहे. मोदी की लहर बता कर भाजपा राज्य में सत्तासीन होना चाहती है. स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ ठेकेदारी का काम कराया. पलायन यहां की प्रमुख समस्या है. मौके पर महेश भगत, गुलाम मुर्तजा, इसराफील राय, भीम विश्वकर्मा, हरि रविदास, अलाउद्दीन, गुलाम अंसारी, धनेश्वर सिंह, वासुदेव रविदास, अकबर अंसारी आदि उपस्थित थे.