राज्यपाल से मिले इफ्तेखार महमूद
24 बोक 25 – राजभवन में गवर्नर से मिलते इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इफ्तेखार महमूद व अन्य. गोमिया. ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इफ्तेखार महमूद प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल सैयद अहमद से मिला. श्री महमूद ने राज्यपाल से रांची विवि के एमए उर्दू परीक्षार्थियों को सत्र 2014 में बड़े पैमाने पर फेल करने की […]
24 बोक 25 – राजभवन में गवर्नर से मिलते इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इफ्तेखार महमूद व अन्य. गोमिया. ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इफ्तेखार महमूद प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल सैयद अहमद से मिला. श्री महमूद ने राज्यपाल से रांची विवि के एमए उर्दू परीक्षार्थियों को सत्र 2014 में बड़े पैमाने पर फेल करने की शिकायत की. इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मंजर हुसैन पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा है कि फेल किये गये छात्र-छात्राओं की कॉपी की पुन: जांच करायी जाये. डॉ हुसैन का एकेडमिक बैकग्राउंड चिंताजनक है. वे जहां गये सब जगह उनकी बदनामी हुई है. राज्यपाल ने श्री महमूद को कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में भाकपा के सहायक राज्य सचिव केडी सिंह, तंजीला नाज, अजय सिंह, हिदायत खां, रफत आलिया, विभाकर यादव, आजम अहमद आदि शामिल थे.
